वायरल

कुंवारों के लिए शुरू हुई ‘लव ट्रेन’… सफर के साथ ‘हमसफर’ ढूंढने का भी मिलेगा मौका…

पूरी दुनिया में कई तरह के ट्रेंड प्रचलन में हैं। वहीं चीन में इन दिनों एक खास तरह की ट्रेन चलाई जा रही है, जो कुंवारों के लिए सफर के साथ-साथ हमसफर ढूंढने का मौका भी दे रही है।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, चीन में कुंवारों की शादी करवाने के लिए अनूठी ट्रेन सेवा शुरू की गई है। लव स्पेशल ट्रेन का सफर 10 अगस्त को शुरू हुआ, जिसमें एक हजार से ज्यादा युवक व युवतियों ने सफर किया।



देश के कुंवारे लोगों को पार्टनर की तलाश में मदद करने के लिए इस ट्रेन की सेवा शुरू की गई है। बता दें कि चीन में करीब 20 करोड़ लोग कुंवारे हैं। लव ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की शादी की सफलता का औसत करीब 10 प्रतिशत है। यानी एक सफर में एक हजार यात्री सफर करते हैं, तो 100 लोग शादी के बंधन में बंधने को मान जाते हैं।


WP-GROUP

चीन के चोंगकिंग नॉर्थ से कियानजियांग स्टेशन के बीच चलने वाली यह ट्रेन लोगों के बीच इतनी लोकप्रिय हो गई है कि अब इसे सप्ताह में दो बार चलाने की मांग की जा रही है।
एशिया वन मीडिया के अनुसार इस ट्रेन में सफर करने वाले हुआंग सॉन्ग ने कहा कि इस तरह का प्रयास जीवन साथी ढूंढने के नजरिए से काफी रचनात्मक है। यह लोगों को सफर तो कराती ही है, लेकिन इसके जरिए हमसफर भी आसानी से मिल जाते हैं।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ : आरक्षकों का थोक के भाव में ट्रांसफर… 97 पुलिस कर्मी हुए इधर से उधर…देखें पूरी सूची…

Back to top button
close