वायरल

ट्यूशन टीचर की करतूत… एकस्ट्रा क्लास के बहाने रोककर करता था गलत काम… सालभर तक बर्दाश्त करती थी रही छात्रा…लेकिन एक दिन…

यूपी के प्रयागराज में एक ट्यूशन टीचर की करतूत सामने आई है। मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर आनंद शुक्ला हाईस्कूल की छात्रा को बाकी स्टूडेंट से अलग कर रोक लेता था।

वह एक्स्ट्रा क्लास के बहाने उसका यौन शोषण करता था। लगातार एक साल तक छात्रा टीचर की इस करतूत को बर्दाश्त करते रही। फिर एक दिन उसने परिजनों को आपबीती बताई तो वे हैरान रह गए।



फिलहाल, पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।पुलिस की जांच के मुताबिक, 15 साल की लडक़ी पिछले एक साल से ट्यूशन टीचर के पास पढ़ाई करने जाती थी. जब वह डिप्रेशन की शिकार हो गई तब परेशान परिवार वालों ने वजह जानने की कोशिश की।


WP-GROUP

मनोचिकित्सक ने जांच किया तो यौन शोषण का पता चला। छात्रा ने कहा कि जब उसने विरोध किया तो टीचर ने जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी. इस वजह से वह परेशान रहने लगी. परिजनों ने प्रयागराज के नैनी कोतवाली में आरोपी ट्यूशन टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

यह भी देखें : 

मांग में सिंदूर भरकर दो साल तक करता रहा शारीरिक शोषण…अचानक जेवर लेकर युवक हो गया फरार…अब युवती…

Back to top button
close