छत्तीसगढ़स्लाइडर

24 ईरानी महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार…शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने का आरोप

रायपुर। शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर पुलिस गिरफ्त से आरोपी यासिम अली को भगाने वाली 24 ईरानी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी यासिम अली थाना विधानसभा एवं थाना पंडरी के कई प्रकरणों में फरार चल रहा था । बताया गया है कि आरोपी यासिम अली थाना सिविल लाईन का निगरानी बदमाश हैं।



यासिम अली की बीएसयूपी कालोनी ईरानी डेरा में उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम गई थी पकडऩे । इस बीच यासिम अली को पकड़कर वाहन में बैठाने के दौरान ईरानी डेरा की 24 महिलाओं द्वारा पुलिस टीम पर हमाल किया गया। महिलाओं द्वारा पुलिस जवानों के साथ लाठी, डण्डा एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर घायल कर दिया गया।


WP-GROUP

इस मामले में पुलिस ने 24 महिलाओं के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध 346 19 धारा 147, 148, 149, 186, 335, 353, 294, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई हैं। ईरानी महिलायों के विरुद्ध शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने सहित अजमानतीय धाराओ में की कार्यवाही की गई हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: नाबालिक के हाथों में न दे गाड़ी वर्ना 3 साल की होगी सजा…यू मोटर व्हीकल एक्ट छत्तीसगढ़ में होगा लागू…

Back to top button
close