छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

PAT की परीक्षा 30 को…आज रात तक डाउनलोड होंगे प्रवेश-पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा पीएटी की परीक्षा 30 मई को आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए व्यापमं ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।

बीएससी कृषि, उद्यानिकी और पशुपालन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित होंगे। इसके लिए कुल 152 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, वहीं रायपुर में 14 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा होगी।



परीक्षा के लिए प्रदेशभर से 53.377 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है, जबकि रायपुर से 5297 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा एक पॉली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक होगी।
WP-GROUP

परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज रात 12 बजे से पहले तक डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षार्थियों के लिए जारी निर्देशानुसार परीक्षा के एक घंटे पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में पहुंचना होगा और प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र भी दिखाना होगा।

यह भी देखें : 

VIDEO: जब थाने में महिला को बेल्ट से पीटने लगे पुलिसवाले…मामला सामने आते ही पांच सस्पेंड…

Back to top button
close