ट्रेंडिंगवायरल

खबर जरा हटके…! खेलते-खेलते बिस्तर से गिर गई 11 महीने की मासूम… डॉक्टरों ने निकाला ये तरीका…बच्ची की पसंदीदा ‘गुडिय़ा’ का भी किया इलाज…उसके बाद…

मीडिया में इन दिनों दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती 11 महीने की मासूम बच्ची की मासूमियत की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, 11 महीने की मासूम जिक्रा मलिक अपने घर में बिस्तर पर खेलते-खेलते गिर पड़ी। उसे पैरों में चोट आई थी।

लिहाजा परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल में मासूम की घबराहट का डॉक्टरों ने अंदाजा लगा लिया। वहीं जब जिक्रा के पैरों में प्लास्टर चढ़ाने की बारी आई तो बच्ची काफी असहज महसूस करने लगी।



तभी जिक्रा के परिजनों ने बताया उसकी गुडिय़ा उसका पसंदीदा खिलौना है और वह दिन भर अपनी गुडिय़ा के साथ खेलती है। डॉक्टरों ने तरकीब निकाली और मासूम को प्लास्टर चढ़ाने से पहले उसके सामने उसकी गुडिय़ा को प्लास्टर चढ़ाया. फिर क्या था, बच्ची ने आसानी से प्लास्टर लगवा लिया।
WP-GROUP

अब इस बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है। 11 महीने की मासूम अपने दोनों पैर हवा में लटकाए हुए है। फोटो में साफ नजर आ रहा है कि बच्ची के दोनों पैरों में प्लास्टर लगा हुआ है. बच्ची के बगल में एक गुडिय़ा भी कुछ इसी अंदाज में लेटी हुई है, गुडिय़ा के भी दोनों पैरों में प्लास्टर लगा हुआ है।

यह भी देखें : 

रायपुर : युवक का अपहरण कर बंद करके पिटाई…मामला प्रेम प्रसंग का…

Back to top button
close