
रायपुर। प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक का अपहरण कर आरोपियों ने जबरन स्कार्पियों में बैठाकर अपने साथ ले गये व घर में बंद करके उसके साथ मारपीट किया। घटना की रिपोर्ट दीनदयाल थाने दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मटकोडवापारा चंगोराभाठा निवासी देवगन ध्रुव उर्फ प्रिंस 19 वर्ष पिता महेश धु्रव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 अगस्त को अग्रोहा कॉलोनी रायपुर के पास मोनु सेन, संतोष सेन, योगराज सेन, गोलू सेन, अमीर खान, छोटू एवं अन्य युवकों ने प्रार्थी को अपने परिचित लडक़ी से प्रेम प्रसंग किये जाने के मामले में जबरन स्कार्पियों में बैठाकर भाठापारा ले गये व उसे घर में बंद करके पिटाई किया।
घटना के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 364, 34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया गया है। (एजेंसी)
यह भी देखें :
रायपुर : ऋण दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों से धोखाधड़ी…लाखों की ठगी कर फरार हुआ आरोपी…