Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

IPS मुकेश गुप्ता, रजनेश सिंह के खिलाफ FIR…फोन टैप करने का मामला…अमन सिंह भी घेरे में…

रायपुर। आईपीएस मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की है। दोनों ही आईपीएस अधिकारियों पर फोन टैपिंग का आरोप है। इसके अलावा नान घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।

इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी की जांच का जिम्मा आईपीएस दीपक झा को सौंपा गया है। उनके अलावा चार और सदस्य भी कमेटी में है। उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी 2015 को एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा ने प्रदेश में नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के अधिकारियों और कर्मचारियों के 28 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की थी।



जिसमें करोड़ों के भ्रष्टाचार से संबंधित दस्तावेज मिले थे। टीम ने हार्ड डिस्क, कागज और डायरी भी जब्त की थी। छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद नान घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का बनाई है। उसके बाद से ही मामला गरम है।

यह भी देखें : 

CM भूपेश के बजट के बाद…’URI’ फिल्म का डॉयलॉग…How’s the JOSH Chhattisgarh…क्या है इसके मायनें…

Back to top button
close