वायरल

खाना था खराब इसलिए भडक़ गए छात्र…करने लगे हंगामा…तो बोला स्कूल प्रशासन- मुफ्त में मिलता है, खाना है तो खाओ…नहीं तो…

गोरखपुर के महराजगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार रात को जमकर हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि यहां छात्रों को जो खाना परोसा गया था, वो बेहद खराब क्वालिटी का था, लिहाजा छात्रों ने खाने से मना कर दिया और हंगामा करने लगे।

इस बीच स्कूल प्रशासन ने साफ कह दिया कि मुफ्त में खाना मिलता है, खाना है तो खाओ नहीं तो…प्रशासन की बात सुनते ही छात्र और आक्रोशित हो गए। छात्रों के आक्रोश को बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने पुलिस को बुलाया।



इसके बाद घंटे भर हुई बातचीत के बाद छात्र शांत हुए। रात में करीब 9 बजे के बाद छात्र भोजन के लिए मेस में गए। वहां परोसे गए भोजन में कंकड मिला। साथ ही भोजन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी। छात्रों की मानें तो भोजन में खराब सामग्री का प्रयोग किया गया था। जिससे स्वाद ठीक नहीं लग रहा था।

मेस में भोजन खराब होने की शिकायत हुई तो खरी-खोटी सुनाई गई। स्कूल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए छात्रों ने परिसर में आग जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह देखकर स्कूल प्रशसन को पसीना आने लगा। तुंरत डायल 100 पुलिस को बुलाया गया। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। छात्रों को समझाने के क्रम शुरू हुआ। 
WP-GROUP

रात के करीब 12.45 बजे से काफी समझाने के बाद छात्रों का गुस्सा ठंडा हुआ। जवाहर नवोदय विद्यालय में 16 छात्रावास में 437 छात्र रहते हैं। छात्रों ने बताया कि चावल ठीक ढंग से पके नहीं था। भोजन में लाल मिर्च का प्रयोग ज्यादा होता है। भोजन ठीक से नहीं मिलने के कारण सेहत ठीक नहीं रहती है।

यह भी देखें : 

अश्लील फिल्म दिखाकर मासूमों से हैवानियत…आरोपी गिरफ्तार…मोबाइल चेक करते ही हुआ ये खुलासा…

Back to top button
close