खेलकूदवायरल

इस महिला क्रिकेटर ने कराया कपड़े उतारकर फोटो शूट…बवाल तो मचना ही था…विराट कोहली की फैन बताती है अपने आप…

बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से अपनी छाप छोडऩे वाली दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी सारा टेलर ने न्यूड फोटोशूट से सभी को चौंका दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद के नग्न विकेटकीपिंग की एक तस्वीर पोस्ट की। साथ ही उसने यूनाइटेड किंगडम की विमिन्स हेल्थ मैगजीन ने महिलाओं में शारीरिक समस्याओं को लेकर जागरूकता बढ़ाने की अपील की है।

सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह फोटो शेयर कर विशेष संदेश देते हुए लिखा, जो कोई भी मुझे जानता है वह जानता होगा कि इस तरह का फोटोशूट मेरे कम्फर्ट ज़ोन के बाहर है, लेकिन मैं इस मुद्दे का हिस्सा बनने के लिए खुद पर गर्व करती हूं और विमन्स हेल्थ यूके (महिला सेहत संबंधी पत्रिका) की एहसानमंद रहूंगी कि उन्होंने मुझे इसके लिए आमंत्रित किया।



टेलर आगे लिखती हैं, अन्य महिलाओं की तरह मुझे भी अपने शरीर के बारे में शिकायत करने की आदत है, लेकिन मैंने इससे पार पा लिया है. एक तरह से यह महिला सशक्तिकरण है. हर दूसरी लडक़ी शानदार दिखती है. कृपया याद रखें कि हर लडक़ी खूबसूरत है. महिलाओं को मानसिक और शारीरिक समस्याओं से बाहर निकलने की जरूरत है।
WP-GROUP

एक रिपोर्ट के अनुसार, 29 साल की टेलर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या के चलते पिछले साल आईसीसी टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं हो सकी थीं। आपको बता दें कि सारा टेलर ने अभी तक कुल 126 वनडे में 38.26 के औसत से 4056 रन बनाए.

इनमें 7 शतक और 20 अर्धशतक भी शमिल हैं. टेलर सर्वाधिक स्कोर 147 रन है। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की सदस्य सारा टेलर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बड़ी फैन हैं. वह काफी समय पहले ही विराट को अपना फेवरेट खिलाड़ी बता चुकी हैं।

यह भी देखें : 

मौसम अलर्ट : मौसम विभाग ने जारी किया 2 सितंबर तक के लिए ALERT…कहीं मध्यम तो कहीं होगी भारी बारिश…जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम…

Back to top button
close