VIDEO: इस शख्स ने मछली पकडऩे फेंका था कांटा…उसके बाद का नजारा देखकर उड़ गए होश…

यूएस के टेक्सास में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. टेक्सास के होस्टन में एक शख्स मछली पकडऩे गया तो उन्हें चौंकाने वाला अनुभव मिला। Sputniknews की खबर के मुताबिक, एक शख्स जिसका नाम चेज मैक्क्रे हैरिस काउंटी के लांग्हम क्रीक पर मछली पकड़ रहे थे, लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर वो सन्न रह गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
उन्होंने मछली पकडऩे के लिए काटे को नीचे डाला. जैसे ही मछली काटे में फंस गई तो उन्होंने ऊपर उठाया. देखा कि एक सांप मछली पर लिपटा हुआ है और मछली को खा रहा है. इंटरनेट पर ये वीडियो छाया हुआ है।
The things I go through with bayou fishing 😂😂🎣🐍 pic.twitter.com/5E5qqg6Ira
— TEXAS WILD BOY🎣🐍 (@ChaseThePlayBoy) 8 July 2019
यह भी देखें :
ऐसा घिनौना काम करते CCTV में कैद हुई तीन महिलाएं…वीडियो हुआ वायरल तो…