(जरूरी खबर) : इस बैंक ने बदल दिया है एटीएम से पैसे निकालने का नियम… 10,000 से ज्यादा निकालने पर करना होगा ये काम…वरना…

एटीएम फ्राड को रोकने हर बैंक नए-नए नियम निकालते रहते हैं। इससे एटीएम फ्राड में कुछ हद तक कमी जरूर आ सकती है। वैसे सतर्कता सबसे जरूरी चीज है। वहीं अब एटीएम से 10,000 से ज्यादा पैसे निकालते हैं, तो आपको पिन के अतिरिक्त ओटीपी भी डालना होगा। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने एटीएम से कैश निकालने के लिए ओटीपी सुविधा की शुरुआत की है।
ऐसा माना जा रहा है कि अन्य बैंक भी जल्द ही केनरा बैंक के इस फैसले को अपनाएंगे और एटीएम से 10,000 रुपये से ज्यादा कैश निकालने पर ओटीपी अनिवार्य करेंगे। इस संदर्भ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि, आरबीआई के निर्देश का सभी बैंकों को पालन करना होगा। आरबीआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एटीएम फ्रॉड रोकना होगा।
इससे पहले एटीएम धोखाधड़ी को रोकने के लिए दिल्ली स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी ने कुछ उपाय सुझाए थे। कमिटी ने दो एटीएम ट्रांजैक्शन के बीच में छह से 12 घंटे का समय रखने का सुझाव दिया था। इसके अलावा एटीएम के लिए सेंट्रलाइज्ड मॉनिटरिंग सिस्टम का भी सुझाव दिया गया था। सेंट्रलाइज्ड मॉनिटरिंग सिस्टम ओबीसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पीएनबी, आईडीबीआई बैंक और केनरा बैंक में पहले से ही लागू है।