वायरल

VIDEO: डॉसिंग अंकल के बाद अब डॉसिंग टीचर मचा रहे हैं धमाल…कुछ इस अंदाज में लेते हैं क्लास…जानकर झूम जाएंगे आप…

वैसे बच्चों को पढ़ाना कम आसान नहीं होता है, लेकिन इसके लिए घर में परिजन और स्कूलों में टीचर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। बच्चों को पढ़ाने स्कूल के शिक्षक एड़़ी-चोटी का जोर तो लगाते ही हैं, साथ उन्हें खेल-खेल में ज्ञान देने तरह-तरह के उपाय भी करते हैं।

कभी गानों के साथ पढ़ाई की जाती है, तो कहीं कुछ और तरीके इख्तियार किए जाते हैं, लेकिन ओडि़शा के एक सरकारी स्कूल में प्रभारी हेडमास्टर प्रफुल्ल कुमार पाथी जिस अंदाज में बच्चों को पढ़ाते हैं, जानकार आप भी झूमने को मजबूर हो जाएंगे।



उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वो बच्चों को डांस स्टेप के साथ पढ़ाते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ऐसा देखा गया था कि उस स्कूल में कई बच्चे प्राथमिक शिक्षा पूरी करने से पहले ही स्कूल छोड़ देते थे. इनमें या फिर क्लास से गायब रहते थे, पर पढ़ाने के स्टाइल से स्कूल में पढऩे आने वाले बच्चों की वृद्धि हुई है।

वैसे प्रफुल्ल कुमार आम शिक्षा पद्धति से हटकर अपने नूतन प्रयोग के लिए सोशल मीडिया में बीती 25 अगस्त से छाए हैं। उनके वायरल वीडियो में वो छोटे बच्चों को नाच गाकर सिखा रहे हैं। मंगलवार को वायरल हुए वीडियो में वो छात्राओं को पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वो पढ़ाने से एक दिन पहले अपने टॉपिक को डांस और गीत में ढालकर लाते हैं. वो कक्षा में बच्चों को यूनिक तरीके से पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं।


WP-GROUP

खबरों में कहा जा रहा है कि प्रफुल्ल कुमार पाथी को क्लासरूम में गाकर पढ़ाते हुए देख सकते हैं। वो चेयर पर बैठ कर नहीं, बल्कि पूरी क्लास में डांस करते हुए छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। वहीं छात्र भी उनकी क्लास में मस्ती करते हुए और ध्यान लगाकर सीखते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में छात्राएं पूरे जोश से उनका गीत साथ में दोहरा रही हैं. पढ़ते समय काफ़ी जोश में दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनके हेडमास्टर भी ऊर्जा से भरपूर हैं। 56 साल के प्रफुल्ल कुमार कोरापुट जिले में लमतापुट अपर प्राइमरी स्कूल में पढाते हैं। अपने इसी अलग अंदाज के कारण अब उन्हें डांसिंग सर के नाम से भी पहचाना जाने लगा है।

यह भी देखें : 

VIDEO: जाति मामला: छानबीन समिति के फैसले पर अजीत जोगी को आपत्ति…कहा…राजीव, सोनिया और राहुल गांधी ने मुझे आदिवासी माना… लेकिन भूपेश इनसे सहमत नहीं…अमित जोगी ने कहा…

Back to top button
close