वरमाला पहनाने की बजाय दुश्मनी सी निकालने लगे दूल्हा-दुल्हन, लोग भी हंसने लगे… Viral हुआ ये Video…

सोशल मीडिया में शादी ब्याह से जुड़े वीडियो खूब वायरल होते हैं. इनमें कुछ वीडियो ऐसे सामने आते हैं जिन्हें देखते ही आंखें नम हो जाएं, तो कभी ऐसे वीडियो नजर आते हैं जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाए. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है जिसे देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. वीडियो दूल्हा और दुल्हन की वरमाला की रस्म से जुड़ा है. इसमें दोनों एक दूसरे को इस तरह वरमाला पहनाते हैं जैसे दुश्मनी निकाल रहे हैं. वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है.
करीब आधे मिनट के वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. इस दौरान जब दोनों से एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाने को कहा गया तो वो इसके बजाय दुश्मनी सी निकालने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा गले में वरमाला डालने वाला ही होता है कि उससे पहले ही दुल्हन गले में वरमाला डालने लगे. इन सब के बाद जो दृश्य सामने आता है वो बड़ा मजेदार है.
दोनों में से कोई किसी के गले में वरमाला नहीं डाल पाता. दूल्हे की वरमाला उसकी पगड़ी में ही टंगी रह गई और दुल्हन की वरमाला उसके सिर पर टंग गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि वरमाला गले में डालने की जगह दोनों ने एक दूसरे के सिर पर ही टांग दी. ये सब देख वहां मौजूद कई लोगों को हंसते हुए देखा जा सकता है. हालांकि चंद सेकंड बाद एक दूसरा शख्स वहां पहुंचा और दोनों की वरमाला ठीक की.





