छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: रायपुर: दंतेवाड़ा जिले में आचार संहिता लागू…मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा…273 मतदान केन्द्रों में 23 सितंबर को डाले जाएंगे वोट…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी गई। इसी के साथ सम्पूर्ण दंतेवाड़ा जिले में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावशील कर दी गई है।

आचार संहिता लागू के साथ क्षेत्र से शासकीय खर्च में लगाए गए समस्त होर्डिंग व प्रचार-सामग्री हटाए जाएंगे। इसकी जानकारी आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेसवार्ता में दी।

श्री साहू ने बताया कि दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए मतदान 23 सितंबर को होगा। वहीं नामांकन दाखिल की अधिसूचना 28 अगस्त को जारी की जाएगी, जिसके बाद 4 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।



नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 सितंबर को तथा 7 सितंबर तक नाम वापसी होगी। मतगणना 27 सितंबर को होगा। श्री साहू ने बताया कि दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 273 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें से यथासंभव 5 संगवारी मतदान केन्द्र (महिला मतदान केन्द्र) एवं 5 आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किया जाएगा।

कम से कम एक मतदान केन्द्र दिव्यांग शासकीय कर्मियों द्वारा संचालित होगा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रानिक ट्रांसफर ऑफ पोस्टल बैलेट के द्वारा विधानसभा क्षेत्र 88-दंतेवाड़ा के कुल 256 सेवा मतदाताओं को मतपत्र जारी किए जाएंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता सहायता केन्द्र होगा।

निर्वाचन में इवीएम मशीन के साथ वीवीपीएटी का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का एक जनवरी 2019 की स्थिति में अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। सतत अद्यतीकरण के तहत वर्तमान में मतदाता सूची को अद्यतन करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।


WP-GROUP

एक लाख 88 हजार 263 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग:

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दंतेवाड़ा विधानसभा में कुल 1 लाख 88 हजार 263 मतदाता है। इनमें 89 हजार 747 पुरूष मतदाता एवं 98 हजार 876 महिला मतदाता है।
श्री साहू ने बताया कि उपचुनाव के लिए दंतेवाड़ा में रिर्टर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर्स एवं मतदान अधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें इसी हफ्ते प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही चुनाव हेतु पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की जा रही है। श्री साहू उपचुनाव से संबंधित अन्य नियमों की भी जानकारी दी।

ऑनलाईन शिकायत की जा सकेगी: उपचुनाव की तारीख की घोषणा के साथ विधानसभा क्षेत्र दंतेवाड़ा में शामिल जिले दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर में सी विजिल एक्टिव हो गई है। इन क्षेत्रों में आचार संहिता के उल्लंघन की ऑनलाईन शिकायत सी विजिल सिटिजन ऐप के माध्यम से की जा सकती है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: स्कूल शिक्षा विभाग में थोक में तबादला… प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधानपाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक व टी संवर्ग के कर्मचारियों को किया गया इधर से उधर…देखें पूरी सूची…

Back to top button
close