वायरल

एक खबर ऐसा भी…! ‘आज्ञाकारी’ पति के बेइंतहा प्यार से बोर हो चुकी पत्नी मांग रही तलाक…गिनाई ऐसी वजहें की सिर धुनने लगेंगे आप…

कहते हैं पति-पत्नी एक गाड़ी के दो पहिए की तरह होते हैं। उनकी आपसी समझदारी और सामंजस्य घर में खुशियां लाता है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा भी हो जाता है…
हम आपको बता रहे हैं यूएई की रहने वाली एक ऐसी महिला के बारे में, जो सिर्फ अपने पति से इसलिए तलाक चाहती है, क्योंकि उसका पति उसे बेइंतहा प्यार करता है। उसकी हर आज्ञा का पालन करता है और कभी लड़ाई नहीं करता, बल्कि हमेशा उससे माफी मांग लेता है। इसके साथ ही इस महिला ने अपने पति से तलाक के लिए जो वजहें गिनाई हैं, उसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। यूएई की महिला का कहना है कि उसका पति उसे कुछ ज्यादा ही प्यार करता है जिससे ऊबकर वह तलाक लेना चाहती है। महिला ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। कपल की शादी को सिर्फ एक साल ही हुआ है।
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अपने पति के ज्यादा प्यार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है इसलिए उसने तलाक का फैसला किया है. उसने कोर्ट से कहा, वह मुझ पर कभी चिल्लाता नहीं है और ना ही उसने मुझे कभी उदास होने दिया। महिला ने कोर्ट को बताया, मैं इतने ज्यादा प्यार और स्नेह से परेशान हो गई हूं. यहां तक कि घर की सफाई में वह मेरी मदद भी करता है. वह कभी-कभी मेरे लिए खाना भी बनाता है. एक साल की शादी में हमारा एक भी बार झगड़ा नहीं हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, पति ने उसे इतना प्यार किया और उसके प्रति इतना उदार रहा कि इससे उसकी जिंदगी नरक बन गई।
महिला ने आगे कहा, मैं एक लड़ाई के लिए तड़प रही हूं लेकिन मेरे रोमांटिक पति के साथ यह लगभग असंभव हो गया है क्योंकि वह हमेशा मुझे माफ कर देता है और मेरे ऊपर तोहफों की बरसात कर देता है. मैं उसके साथ असलियत में बहस करना चाहती हूं, मुझे ये बिना किसी मुश्किल की जिंदगी नहीं चाहिए जिसमें मेरा पति मेरी हर आज्ञा का पालन करता हो।

Back to top button