BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : थाना परिसर में आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…पुलिस विभाग सकते में…

जशपुर। जिले के बगीचा थाना के बैरक में ही एक आरक्षक के द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक सुबह 9:00 बजे गणना में शामिल था जिसके बाद वह बाजार गया और वापस लौटने के बाद आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया।
आरक्षक का नाम समेन्द्र बेक है, जो बगीचा थाने में पदस्थ है। इस संदर्भ में एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरक्षक सुबह 9:00 बजे तक गणना में शामिल था। जिसके बाद बाजार गया। लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक वह बाजार से रस्सी खरीद कर लाया और थाने के बैरक में जाकर आत्महत्या कर लिया।
घटना को लेकर पुलिस विभाग सकते में है वही आम लोगों में भी चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि कुछ निजी कारणों को लेकर व अवसाद ग्रस्त था,जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया। विभाग के द्वारा मृत आरक्षक के परिजनों को घटना की सूचना दी जा रही है।
यह भी देखें :