वायरल

अंतरिक्ष से पत्नी की जासूसी कर रहा था शख्स… जांच में जुटी नासा…

आपने ऐसी खबरें तो खूब सुनी होंगी कि पति अपनी पत्नी के खर्चों पर नजर रखते हैं और उनकी जासूसी भी करते हैं लेकिन कभी क्या ये सुना है कि पति अंतरिक्ष से अपनी पत्नी की जासूसी करे और गैरकानूनी तरीके से उसके वित्तीय दस्तावेजों को भी देखे। जी हां ये बिल्कुल सच है और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा इस मामले में अपने एक वैज्ञानिक की जांच कर रही है।

नासा के अंतरिक्ष वैज्ञानिक ऐनी मैकक्लेन पर आरोप है कि 6 महीने के अंतरिक्ष मिशन पर जाने के बाद उन्होंने अंतरिक्ष से ही चोरी छिपे अपनी पत्नी की निजी वित्तीय रिकॉर्ड को एक्सेस किया और उसे देखा। नासा में ऐसा यह पहला मामला है जब किसी वैज्ञानिक पर इस तरह के आरोप लगे हैं।



रिपोर्ट के मुताबिक अंतरिक्ष वैज्ञानिक मैकक्लेन की पत्नी समर वर्डेन ने इस साल की शुरुआत में फेडरल ट्रेड कमीशन के पास एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने अपने पति पर बिना अनुमति के उनके बैंक खातों को एक्सेस करने का आरोप लगाया था। वहीं वर्डेन के परिवार ने इस मामले में नासा के महानिरीक्षक के सामने भी इस मामले को उठाया था।

स्थानीय समाचार पत्र के मुताबिक मैकक्लेन के वकील ने इस मामले को लेकर कहा कि अंतरिक्ष वैज्ञानिक ने कुछ भी गलत नहीं किया है और आईएसएस में रहने के दौरान संयुक्त बैंक खाते के रिकॉर्ड को एक्सेस किया था। रिपोर्ट के मुताबिक नासा के जांचकर्ताओं ने इस मामले में महिला से संपर्क किया है।


WP-GROUP

वर्डेन ने कहा कि एफटीसी ने रिकॉर्ड की चोरी की रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन नासा के कार्यालय महानिरीक्षक के साथ आपराधिक मामलों में विशेषज्ञता वाले एक जांचकर्ता ने इस मामले में पूछताछ की है।

यह भी देखें : 

आज इन पांच राशियों के लिए रविवार रहेगा शुभ…बाकी का रहेगा मिला-जुला दिन…

Back to top button
close