वायरल

धन्य है सरकारी स्कूल के ऐसे शिक्षक…! मोटी पगार के बावजूद खुद कोचिंग और ट्यूशन में रहते हैं बिजी…इधर बच्चों को पढ़ाने के लिए रखा प्राइवेट टीचर…VIDEO वायरल हुआ तो…

वैसे तो सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर पूरे देश में किसी से छिपा नहीं है। उस पर कहीं-कहीं तो आलम ऐसा है कि शिक्षक स्कूल आते ही नहीं, तो जिन पर स्कूलों और यहां पढऩे वाले बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी दी गई है, वही ऐसी हरकत पर उतर आए तो क्या होगा? मीडिया रिपोट्र्स में उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जो सरकारी स्कूलों की सारी पोल-पट्टी खोल रहा है।



इस वीडियो में एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षिका छोटे बच्चों को पढ़ा रही हैं। पूछने पर वह बताती हैं कि वो इस स्कूल में बतौर प्राइवेट टीचर काम करती हैं और वही बच्चों को पढ़ाती है।

सरकारी टीचर की उपस्थिति के बारे में पूछने पर बहुत सोच समझ कर बताया गया कि वो आते हैं, केवल आज यानी जिस दिन वीडियो बनाया गया उस दिन नहीं आए थे। यह वीडियो बरेली के ग्राम कतुरोई ठकुरान के एक सरकारी स्कूल का है।

गुरुवार को एक व्यक्ति ने इस स्कूल में पढ़ा रही प्राइवेट टीचर का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी प्रेषित कर दिया गया है।
WP-GROUP

आसपास के लोगों ने बताया कि इस स्कूल में पंजीकृत 128 बच्चों को पढ़ाने के लिए पहले दो अध्यापक थे, जिनमें से एक अध्यापक वरुण कुमार का ट्रांसफर हो गया। उसके बाद से इस विद्यालय की व्यवस्था पूरी तरह लडख़ड़ा गई।

ग्रामीणों ने बताया कि अभी विद्यालय में विकास रस्तोगी नाम के एक शिक्षक नियुक्त हैं, जो बरेली में कोचिंग सेंटर चलाते हैं और सप्ताह में एक दिन आकर हस्ताक्षर करके चले जाते हैं। उन्होंने स्कूल में पढ़ाने के लिए एक प्राइवेट टीचर को कुछ मानदेय पर रख लिया है। उसी के सहारे स्कूल संचालित होता है।

यह भी देखें : 

थोक में प्राचार्य-व्याख्याताओं को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया…देखें पूरी सूची…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471