वायरल

युवकों के साथ रंगरेलियां मनाती पकड़ी 3 विदेशी लड़कियां… जांच में चौंकाने वाला खुलासा…वीजा खत्म हुआ तो करने लगी ये काम…

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन विदेशी युवतियों और उनके साथ रंगरेलियां मना रहे युवकों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, युवाओं के पास से शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामग्रियां भी जब्त की हैं। आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस ने जिन विदेशी युवतियों को पकड़ा है वे टूरिस्ट वीजा खत्म होने के बाद भी अपने देश वापस नहीं गईं।




दरअसल, क्राइम ब्रांच ने बीडीए कॉलोनी के कोहेफिजा फ्लैट में मंगलवार की रात छापा मारा। यहां तीन विदेशी युवतियों के साथ सुयोग और कपिल नाम के युवाओं के साथ इस रैकेट के दलाल जॉन मसीह को गिरफ्तार किया। जॉन मसीह ही वह शख्स है जो इस सैक्स रैकेट को चलवाता है।
WP-GROUP

वहीं दूसरी ओर पकड़ी गई युवतियों में एक नेपाल की है जबकि दो उज्बेकिस्तान की हैं। ये दोनों टूरिस्ट वीजा पर उज्बेकिस्तान से भारत आईं थीं. दोनों के वीजा की अवधि 2018 में ही समाप्त हो जाने के बाद भी भारत में रुकी हुईं थी।

पुलिस ने बताया कि पासपोर्ट पर कॉलगल्र्स के असली नाम दर्ज हैं, लेकिन वोटर आईडी पर गलत नाम दर्ज है. जबकि दोनों की तस्वीरें असली लगी हुई हैं।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ : शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक और उपसंचालक समेत कई जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले…देखें पूरी सूची…

Back to top button
close