टेक्नोलॉजीट्रेंडिंगवायरल

VIDEO: सेल्फी की ऐसी दीवानगी नहीं देखी होगी कहीं…ट्रेन के अंदर कैमरा लगाकर लडक़ी ने किया खुद का फोटोशूट… दिए ऐसे-ऐसे पोज कि यात्री…

न्यूयॉर्क में एक महिला ने ट्रेन के अंदर ग्लैमरस फोटोशूट किया। परफेक्ट फोटो के लिए उन्होंने ऐसे-ऐसे पोज दिए, जिसको देखकर आस-पास के लोग भी हैरान रह गए। जैसिका जॉर्ज ट्रेन में चढ़ीं। दूसरे यात्री बेन येर ने उनको देखा कि वो फोन निकालकर फोन सेट कर रही है, सेल्फ टाइमर लगाकर खुद का फोटोशूट कर रही है।



उन्होंने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. जिसके 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। लोग जैसिका के कॉन्फिडेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं। रविवार को 57 सेकंड का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसिका कैमरे को देखकर पोज दे रही हैं। 
WP-GROUP

उन्होंने चलती ट्रेन में हील्स पहनकर पोज दिए। इस वीडियो को देखने के बाद आप सोच रहे होंगे कि फोटो कैसी आई होंगी। जैसिका ने ट्विटर पर खुद इन तस्वीरों को पोस्ट किया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: पिज्जा हट का डिलीवरी ब्वॉय युवतियों को करता था अश्लील मैसेज…परिजनों ने की जमकर पिटाई…

Back to top button
close