Breaking Newsछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

VIDEO: पिज्जा हट का डिलीवरी ब्वॉय युवतियों को करता था अश्लील मैसेज…परिजनों ने की जमकर पिटाई…

रायपुर। पिज हट के डिलीवरी ब्वॉय पिज्जा खाने के लिए आने वाली युवतियों का फीडबैक बुक से नंबर लेकर उन्हें अश्लील मैसेज करता था। इससे युवतियां परेशान थी। पीडि़त युवतियों ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। सोमवार को परिजन पिज हट पहुंच कर डिलीवरी ब्वॉय की जमकर पिटाई कर दी।



फाफाडीह स्थित पिज्जा हट कार्नर में सोमवार को दो डिलीवरी ब्वॉय के साथ कुछ युवकों का विवाद हुआ। विवाद के बाद युवकों ने डिलीवरी ब्वॉय की पिटाई कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पहुंची और दोनों डिलीवरी ब्वॉय को मारने वाले युवकों को शांत कराया।

युवकों से पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी डिलीवरी ब्वॉय युवकों की बहन को अश्लील मैसेज लंबे समय से भेज रहा था। इससे युवतियां परेशान थी। 
WP-GROUP

आरोपी के कारनामों से परेशान होकर पीडि़ता ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजनों ने पिज्जा सेंटर पहुंचकर युवकों की जमकर पिटाई की। इस घटना के बाद पिज्जा हट प्रबंधन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है। पिज्जा हट प्रबंधन ने दोनों युवकों को काम से बाहर निकाल दिया है।

यह भी देखें : 

अपहृत मासूम सकुशल बरामद…रात 2 बजे पुुलिस ने परिजनों को सौंपा…सोमनी के एक घर में बंधक बनाकर रखा था…आरोपी फरार…

Back to top button
close