Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

अपहृत मासूम सकुशल बरामद…रात 2 बजे पुुलिस ने परिजनों को सौंपा…सोमनी के एक घर में बंधक बनाकर रखा था…आरोपी फरार…

दुर्ग। जिले से अपहृत बालक मौलिक साहू को दुर्ग पुलिस ने सल देर रात सकुशल बरामद कर लिया है। रात 2 बजे आईजी दुर्ग हिमांशु गुप्ता, एसपी दुर्ग प्रखर पांडेय एवं एड़ीएसपी दुर्ग रोहित झा ने अपहृत बालक को उनके परिवार जनों को सौंपा।

पुलिस अपहृत बच्चे को 24 घंटे के अंदर खोज निकाला। आरोपी बच्चा को सोमनी के एक में बंधक बनाकर रखा था। पुलिस के पहुंचे से पहले ही आरोपी फरार हो गया।



दुर्ग शहर के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के साढ़े तीन साल के मौलिक साहू का कल अपहरण कर लिया गया था। बदमाशों ने राजनांदगांव के सोमनी के एक घर में बच्चा को छुपाकर रखा था। पुलिस इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है।
WP-GROUP

मंगलवार को मौलिक को धनोरा-बोरसी मार्ग पर तीन बाइक सवार नाकाबपोश बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। मौलिक साहू धनोरा निवासी कारोबारी चंद्रशेखर साहू का बेटा है।

बताया जा रहा है नाकाबपोश बदमाश बिना नंबर की लाल रंग की बाइक पर सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर में चारों तरफ नाकेबंदी की थी। फिर भी आरोपी शहर से बाहर भागने में कामयाब हो गया था।

यह भी देखें : 

KBC: अमिताभ बच्चन को GST ऑफिसर्स के बारे में नहीं पता थी ये बात…क्या आप भी नहीं जानते है…तो जरूर पढ़ें…

Back to top button
close