Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: छत्तीसगढ़: जाति मामले में छानबीन कमेटी के समक्ष पेश हुए अजीत जोगी…समिति को बताया राजनीति से प्रेरित… कार्यवाही पर उठाया सवाल…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी मंगलवार को जाति मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित की गई उच्च स्तरीय छानबीन कमेटी के समक्ष पूरे दस्तावेजों के साथ पेश हुए। श्री जोगी के साथ उनके वकील राहुल त्यागी भी मौजूद थे।

अजीत जोगी ने छानबीन समिति को राजनीति से प्रेरित बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कमेटी की कार्यवाही पर भी सवाल उठाते हुए गुपचुप तरीके से सुनवाई करने का आरोप भी लगाया है।



उन्होंने कहा- छानबीन कमेटी के जरिए जाति प्रकरण में हस्तक्षेप पर आधारित है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका याचिका की अगली सुनवाई तक फैसला टालने की जोगी ने छानबीन समिति से मांग की है।
WP-GROUP

छानबीन कमेटी के समक्ष पेश होने के बाद मीडिया को दिए अपने बयान में अजीत जोगी ने कहा कि यह पूरा राजनीतिक मामला है। उन्होंने कहा कि चार बार मरवाही की जनता ने प्रचंड बहुमत से जिताकर यह सिद्ध कर दिया है कि हम आदिवासी हैं। 80 प्रतिशत आबादी वहां आदिवासियों की है।

उन्होंने कहा कि दो बार हाईकोर्ट और एक बार सुप्रीम कोर्ट में हम जीत चुके हैं। आज भी हम ने सुप्रीम कोर्ट में भूपेश बघेल के खिलाफ एसएलपी दायर की है। उन्होंने कहा कि एक कमेटी के कहने से कुछ नहीं होगा। कमेटी तो वहीं बोलेगी जैसा भूपेश सरकार कहेगी।

यह भी देखें : 

रायपुर : मासूम बच्ची को अश्लील VIDEO दिखाकर करता था छेडख़ानी…पकड़ा गया अधेड़…

Back to top button
close