छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : चॉकलेट लेने गई मासूम पर गिरा छज्जा…मौत…

बिलासपुर। किराना दुकान में टॉफी व किराना सामान लेने गई मासूम बच्ची के ऊपर दुकान का जर्जर छज्जा गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं एक युवक को भी चोटें आयीं हैं, जिसका उपचार चल रहा है। घटना सकरी थाना क्षेत्र के चोरभ  की है।



सकरी थानाक्षेत्र के चोरभ कला निवासी चांद मोहम्मद का पुराना घर है, जिसमें वह किराना दुकान भी चलाता है। शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे 5 वर्षीय मासूम अमृता यादव दुकान में टॉफी लेने आयी थी, उसी समय दुकान में किराना सामान लेने के लिये मो.अजहर अली भी आया हुआ था। इसी बीच दुकान का जर्जर छज्जा गिर गया।


WP-GROUP

जिसकी चपेट में मासूम बच्ची और युवक आ गये। उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से गनियारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां बच्ची की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे अपोलो रेफर कर दिया। अपोलो में उपचार के दौरान मासूम अमृता यादव की मौत हो गई, जबकि घायल युवक की स्थित गंभीर बनी हुई है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें : 

रायपुर : सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, सोने चांदी के जेवर सहित नगदी पार….

Back to top button
close