मनोरंजनवायरल

फिल्म ‘मिशन मंगल’ का क्लाइमैक्स कुछ और ही था…तो आखिर क्यों बदला गया…जानें पूरी कहानी

फिल्म मिशन मंगल की तारीफ चारों तरफ हो रही है। भारत की उपलब्धि को दिखाता फिल्म का हर सीन अपने आप में खास है, लेकिन इसका क्लाइमैक्स दूसरे सीन्स से अधिक प्रभावी है, लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म का ओरिजनल क्लाइमैक्स कुछ और ही था।



स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक क्लाइमैक्स सीन को बदलकर नए सीन को फिल्म में जोड़ा गया है. फिल्म में कलाइमैक्स के दौरान मिशन की पूरी टीम- अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, जे. दत्तारेय आदि मिशन मंगल की सफलता पर कैमरे की ओर बढ़ते नजर आते हैं।


WP-GROUP

रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के को-राइटर और क्रिएटिव डायरेक्टर आर. बाल्की ने बताया कि असल में क्लाइमैक्स सीन के चलने वाले सीन में पहले अक्षय की स्पीच थी, जिसमें वे अपनी टीम की प्रशंसा करते हैं, लेकिन यह सीन कुछ खास नहीं लगा इसलिए बाद में इसे बदल दिया गया।

यह भी देखें : 

कुछ ही दिनों में चांद की कक्षा में पहुंच जाएगा चंद्रयान-2… जानें आगे क्या होगा…

Back to top button
close