वायरल

रिश्तेदार से प्रेम विवाह करना युवती को पड़ा महंगा…लोग देखते रहे तमाशा…गांव के लोग दहशत में

हैदराबाद। प्रेमी जोड़े ने जब प्यार किया था तो सोचा भी नहीं रहा होगा कि ऐसे खौफनाक मंजर से गुजरना पड़ेगा। दरअसल एक युवती की बुजुर्ग युवक ने पूरे गांव के सामने इसलिए बेरहमी पीटाई कर दी क्योंकि उसे प्रेम विवाह किया था।

इस दौरान पूरा गांव चौराहे पर खड़ा होकर तमाशा देख रहा था और बुजुर्ग युवती को बेरहमी से डंडों से पीट रहा था।दरअसल मामला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के डोड्डी गांव का बताया जा रहा है। बताया गया कि युवती अपने ही एक रिश्तेदार से प्यार करती थी।



दोनों ने लंबे समय से चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद शादी करने का फैसला कर लिया और घर से भागकर शादी कर ली। इसके बाद से परिजनों ने दोनों की तलाश शुरु कर दी थी। लंबे तलाश के बाद दोनों को पकड़कर गांव में पेश किया गया।

इसके बाद गांव के एक बुजुर्ग ने युवती की बीच चौराहे पर बेहरमी से पिटाई की। बताया गया कि इस दौरान पूरा गांव वहां मौजूद था, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। इस दौरान उनके माता पिता भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने भी मदद के लिए सामने नहीं आए।


WP-GROUP

फिलहाल सूचना मिलने से स्थानीय पुलिस ने एक महिला कांस्टेबल को जांच के लिए भेजा है। देखना यह होगा कि पीडि़ता शिकायत दर्ज करवाती है या नहीं क्योंकि युवती सहित पूरा गांव दहशत में हैं और शिकायत के किए कोई भी सामने नहीं आ रहा है।

यह भी देखें : 

लोहण्डीगुड़ा बनेगा नया राजस्व अनुभाग…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा…आसना में होगी बस्तर लोक नृत्य और साहित्य अकादमी की स्थापना…महिला समूहों के स्टॉल का किया अवलोकन उनके कार्यों की सराहना

Back to top button
close