मनोरंजनवायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस-मॉडल का खुलासा…मशहूर डायरेक्टर ने भेजे थे अश्लील VIDEO…कहा- ज्ञान ले लो…फिर…

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा से जुड़ा एक शॉकिंग खुलासा किया। उन्होंने कहा कि रामगोपाल ने उन्हें एडल्ट फिल्म का प्रपोजल और अश्लील वीडियो भेजे थे।

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा, 2016 में मैंने राम गोपाल वर्मा को व्हाट्सएप पर अपनी कुछ फोटोज भेजे थे और उन्हें अपना वर्क प्रोफाइल बताया था। मैंने उनसे उनके प्रेजेंट प्रोजेक्ट के बारे में पूछा।



शर्लिन के बयान के मुताबिक राम गोपाल वर्मा ने उन्हें एडल्ट फिल्म की स्क्रिप्ट और अश्लील वीडियो भेजे और कहा, ये मेरी स्क्रिप्ट है, इसे देख लें और अपना फीडबैक दें। शर्लिन ने बताया कि जब उन्होंने वर्मा की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उसमें कोई स्टोरी ही नहीं थी. जो था वो सिर्फ एडल्ट सीन्स थे।

शर्लिन ने स्क्रिप्ट देखकर कहा, ये कैसे हो सकता है? एक था राजा एक थी रानी, राजा ने किया रानी के साथ किया सेक्स, खत्म हुई कहानी, ये कैसे हो सकता है? शर्लिन के मुताबिक रामगोपाल ने कहा था कि उनकी स्क्रिप्ट में यही है जो उन्होंने शर्लिन को भेजी है. अगर वो इसे करने में कंफर्टेबल हैं तो वे इसके साथ आगे बढ़ सकते हैं।
WP-GROUP

शर्लिन से जब साइबर क्राइम में इसे रिपोर्ट करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वर्मा ने इस काम को लेकर उनसे जबरदस्ती नहीं की थी और ये मैसेज उनके व्हाट्सएप पर भेजे थे. जिस नंबर पर यह मैसेज किए गए थे, उस नंबर को अब वह इस्तेमाल नहीं करती हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो शर्लिन ने यह भी बताया कि राम गोपाल वर्मा ने उन्हें एक अश्लील वीडियो भेजा था और वीडियो से ज्ञान लेने को कहा था।

यह भी देखें : 

VIDEO: अंतरिक्ष में पहली बार हुआ DJ डांस…वीडियो वायरल…

Back to top button
close