खेलकूदट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

VIDEO: कभी-कभी ऐसा भी होता है… बल्ले से निकल बाल सीधे घुस गई हेलमेट में…फिर क्या हुआ खुद ही देख लीजिए…

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसमें कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। कुछ लोग इस मोमेंट पर खूब हंस रहे हैं। कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने स्वीप करते हुए बॉल को खेला। लेकिन बॉल बल्ले का एज लेते हुए हेलमेंट के अंदर चली गई।




गेंद को पकडऩे के लिए फील्डर उनके पीछे दौड़ पड़े। बोल्ट दूर भागे और बॉल निकालने की कोशिश करने लगे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके. श्रीलंका के खिलाड़ी देखते हंसते रहे और फिर खुद ही बॉल को निकाल लिया और माहौल मजाक-मस्ती में बदल गया।
WP-GROUP

स्पिनर लसिथ एमबुलदेनिया ने बॉल डाली, जिस पर ट्रेंट बोल्ट बड़ा शॉट खेलने में कामयाब नहीं हो पाए और बॉल हलमेट के अंदर चली गई। ये घटना 82वें ओवर में हुई. बोल्ट ने 18 रन की पारी खेली और सुरंगा लकमल की गेंद पर आउट हो गए।

यह भी देखें : 

VIDEO: एक ऑटो में अधिकतम कितने लोग सवार हो सकते हैं…8 या 10… लेकिन इस ऑटोवाले ने बैठाए थे इतने लोग कि पुलिस भी रह गई हैरान…

Back to top button
close