ट्रेंडिंगदेश -विदेशमनोरंजनवायरलस्लाइडर

VIDEO: एक ऑटो में अधिकतम कितने लोग सवार हो सकते हैं…8 या 10… लेकिन इस ऑटोवाले ने बैठाए थे इतने लोग कि पुलिस भी रह गई हैरान…

देशभर के ऑटोवालों के बारे में कहा जाता है कि वे अक्सर ओवरलोड चलते हैं। और काफी हद तक ये सच भी है, लेकिन तेलंगाना एक ऑटो वाले ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।

यदि आपसे पूछा जाए कि एक ऑटो में कितने लोग सवार हो सकते हैं,तो आपका जवाब होगा, ज्यादा से ज्यादा 8 या 10…लेकिन इस ऑटोवाले का टैलेंट देखकर पुलिस भी देखती रह गई है।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, तेलांगाना की सडक़ पर सवारियों से भरे खचाखच ऑटो को पुलिस ने रोका और ड्राइवर से लाइसेंस दिखाने और लोगों को नीचे उतरने के लिए कहा तो वो भी हैरान रह गए. एक के बाद एक ऑटो से 24 लोग नीचे उतरे।
WP-GROUP

यकीन नहीं आता, तो खुद ही देख लीजिए ये वीडियो…


इस वीडियो को 16 हजार बार देखा जा चुका है. करीब 2 मिनट के वीडियो में पुलिस जब तक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है, अंदर बैठे यात्री धीरे-धीरे नीचे उतर रहे हैं।

यह भी देखें : 

‘अश्लील फिल्म’ देखकर उसकी नकल करना युवक को पड़ गया भारी… गई जान… मोबाइल देख पुलिस भी रह गई हैरान… मिले ऐसे-ऐसे…

Back to top button
close