विधानसभा में नेताजी ने छोड़ी इतनी ‘गंदी गैस’…कि स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही…नाक दबाकर भागने लगे सदस्य…फिर चला आरोप-प्रत्यारोप का दौर…

अब तक आपने हंगामे की वजह से संसद या विधानसभाओं को स्थगित होते हुए तो अवश्य ही देखा या सुना है, लेकिन केन्या के एक विधानसभा में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
बुधवार को यहां होमा बे काउंटी असेंबली में किसी सदस्य ने इतनी ‘गंदी गैस’ छोड़ दी कि सदन की कार्यवाही को ही स्थगित करना पड़ा।
दरअसल, सदन में किसी मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के बीच बहस चल रही थी, तभी वहां एक दुर्गंध फैली। इसके बाद सभी सदस्य अपना-अपना नाक दबाए, कागजों से हवा करने लगे, लेकिन दुर्गंध इतनी तेज थी कि वहां बैठना मुश्किल हो रहा था।
इस दौरान सदस्यों ने सदन में गैस छोडऩे को लेकर एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए।जूलियस गाया नाम के एक सदस्य ने स्पीकर से कहा कि हममें से ही किसी सदस्य ने सदन की वायु को प्रदूषित किया है।
इसके बाद स्पीकर एडविन काकाछ ने सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया, जिसके बाद सभी सदस्य बाहर की तरफ भागे।
साथ ही स्पीकर ने वहां मौजूद कर्मचारियों से सदन के अंदर रूम फ्रेशनर छिडक़ने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी फ्लेवर हो, चाहे वो वैनिला हो या स्ट्रॉवेरी, जल्दी लाकर छिडक़ा जाए। बाद में जब दुर्गंध कम हुई तो सदन के सभी सदस्य अपनी-अपनी सीट पर लौटे, फिर जाकर कार्यवाही शुरू हुई।
यह भी देखें :