क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: कट्टा टिकाकर कार लूटकर दो युवक हो गए फरार…

रायपुर। कार में बैठे व्यक्ति को कट्टा टिकाकर चरौदा पेट्रोलपंप के पास उतारकर कार लेकर दो व्यक्ति फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज की गई है।



जयश्री पोल्ट्री फार्म तेलीबांधा निवासी श्रीधर कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 सितंबर को रात्रि साढ़े नौ बजे क्लासिक बार के पास रावाभांठा पार्किंग में अपनी सीटी होण्डा कार में बैठा था तभी दो युवक आकर प्रार्थी को कट्टा टिकाकर चरौदा पेट्रोल पंप की तरफ ले गए व प्रार्थी को नीचे उतारकर कार लेकर फरार हो गए। 
WP-GROUP

कार की अनुमानित कीमत 10 लाख रूपए बताई जा रही है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

रायपुर: राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में दीक्षात समारोह…CM भूपेश बघेल ने ली परेड की सलामी…

Back to top button
close