‘कर्ज’ वसूलने के लिए घर आता था ये बैंक का कर्मचारी… पति की गैरमौजूदगी में पत्नी संग बन गए रोमांटिक रिलेशन… वसूली छोड़ करने लगा ऐसी हरकतें… एक दिन रंगे हाथों पकड़ा गया और…

फिल्मी कहानी की तरह ही बिहार के किशनगंज के खगड़ा मोहल्ले का एक मामला सामने आया है, जहां कर्ज वसूली करने आने वाले शख्स की कर्जदार से संबंध बन गए। लेकिन एक दिन उनका ये भेद पूरे गांववालों और महिला के पति के सामने खुल गया और दोनों की जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक,पत्नी ने बैंक से कर्ज लिया तो उसकी वसूली के लिए एक शख्स उनके घर आता है। एक साल तक दोनों का रोमांस और अवैध संबंधों का दौर चलता है। जानकारी के मुताबिक, एक बैंक में काम करने वाला प्रवीन कुमार शादीशुदा एक महिला से मुहब्बत करता था।
महिला ने बंधन बैंक से कर्ज लिया था और आरोपी प्रवीण कर्ज की रकम वसूली करने उसके घर पहुंचता था। इस दौरान न जाने कब दोनों को प्यार हो गया। बैंक कर्मी प्रवीण कुमार अपनी शादीशुदा प्रेमिका से उसका मोबाइल पर घंटों बात भी किया करता था।
वहीं मंगलवार को भी देर रात तक जब महिला का पति घर नहीं लौटा तो महिला ने अपने प्रेमी प्रवीण को अपने घर बुला लिया। इसकी भनक आसपास के ग्रामीणों को लग गई और महिला के पति रब्बान को इसकी सूचना ग्रामीणों ने दे दी।
किसी तरह घर का फाटक तोड़ा गया तो दोनों प्रेमी आपत्तिजनक अवस्था में एकसाथ कमरे में थे। फिर क्या था, पति और भीड़ ने दोनों को जमकर धुनाई कर बुरी तरह घायल कर दिया। फिर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं, पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। महिला ने बताया कि वे एक-दूसरे को एक साल से जानते हैं लेकिन दोनों के बीच सिर्फ बातचीत होती थी शारीरिक संबंध नहीं था।
यह भी देखें :
बीजेपी ने शुरू की इन चार राज्यों में विधानसभा की तैयारियां…बनाए गए प्रभारी…