लडक़ा-लडक़ी के प्रेम प्रसंग की जब गांव में हुई खबर….तो पंचायत ने सुनाया साथ रहने का फरमान…और सुहागरात के दिन लडक़े ने पत्नी को…

बिहार के मधुबनी जिले के अतरौली गांव में एक साल से प्रेम प्रसंग चलने की खबर पर जब गांव की पंचायत बैठी तो उसने लडक़ी को प्रेमी के घर रहने का फरमान सुना दिया। लेकिन लडक़ी के परिजन जब एक दिन बाद लडक़ी के प्रेमी के घर पहुंचे तो वहां लडक़ी की लाश पड़ी थी। और प्रेमी सहित उनके घरवाले मौके से फरार थे।
ग्रामीणों की मानें तो गांव के राजेश कुमार ठाकुर उसी गांव की लडक़ी से पिछले एक साल से चोरी-चुपके प्रेम करता था। इस बात की भनक जब लडक़ी के परिजनों को लगी तब गांव में पंचायत बैठी.
पंचायत ने फरमान सुनाया कि लडक़ी को उसके प्रेमी के घर चले जाना चाहिए। इस फरमान को लडक़े के परिजनों ने स्वीकार कर किया और लडक़ी को अपने साथ ले गए लेकिन यह साथ उसके जीवन का आखरी साथ साबित हुआ।
लडक़ी जाने के दूसरे रोज जब लडक़ी से मिलने उसके परिजन लडक़े के घर गए तो राजेश कुमार ठाकुर अपने परिजनों के साथ घर छोड़ कर फरार था और लडक़ी का शव घर में पड़ा हुआ था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। लडक़ी के परिजनों व ग्रामीणों ने लडक़ी के साथ मारपीट कर जहर खिलकर हत्या कर देने की बात कही है।
यह भी देखें :
370 पर आज शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी…कर सकते हैं बड़ा ऐलान…