वायरल

नशे में टुन्न महिला ने ‘सुपर मार्केट’ में की ऐसी गंदी हरकत… CCTV में कैद हुई घटना…फिर…

अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में शराब के नशे टुन्न एक महिला ने ऐसी हरकत की, जिसने भी सुना वो हैरान रह गया। वहीं सुपर मार्केट के सीसीटीवी में महिला गंदी हरकत करते हुए कैद हो गई है। इसके बाद जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो महिला ने खुद ही थाने आकर सरेंडर कर दिया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, यह घटना 24 जुलाई की है।

दरअसल, महिला ने सुपरमार्केट में रखे आलुओं पर पेशाब कर दिया और फिर चुपके से वहां से निकल गई। इस घटना के बारे में पता तब चला, जब एक सफाई कर्मचारी ने देखा कि आलुओं पर किसी ने पेशाब कर दिया है। इसके बाद उसने तुरंत इस मामले की शिकायत स्टोर मैनेजर से की।



सीसीटीवी से पता चला कि एक महिला ने सुपरमार्केट में रखे आलुओं पर पेशाब किया है। मामला पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने महिला की पहचान खंगालनी शुरू कर दी। हालांकि बाद में महिला ने खुद ही पुलिस थाने आकर आत्मसमर्पण कर दिया।
WP-GROUP

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी महिला का नाम ग्रेस ब्राउन (20) है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त महिला शराब के नशे में थी। उसके ऊपर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें आपराधिक शरारत, सार्वजनिक फूहड़ता, आपराधिक गतिविधि और सार्वजनिक नशा शामिल है।

यह भी देखें : 

रायपुर : 112 की टीम को नंदनवन मार्ग में मिला नवजात…AIIMS में कराया भर्ती…

Back to top button
close