₹2 वाला शेयर बढ़कर 2712 रुपये का हुआ… 10 हजार बन गए 1 करोड़… क्या आपके पास ?

नई दिल्ली. इन दिनों कई मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इन स्टॉक ने निवेशकों को निवेश की कीमत के बदले कई गुना रिटर्न दिया है. स्टॉक मार्केट निवेशकों के लिए धैर्य एक बहुत बड़ा गुण माना गया है. शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक सिर्फ खरीदने बेचने से पैसे नहीं बनते बल्कि धैर्य बनाए रखने से पैसे बनते हैं.
आज हम बात कर रहे हैं Eicher Motors के शेयर की. Eicher Motors खरीदों, होल्ड करो और भूल जाओं की इस रणनीति का सबसे बेहतर उदाहरण है.
2 रुपये वाला शेयर बढ़कर 2712 रुपये का हुआ
पिछले 20 सालों में Eicher Motors का शेयर प्राइस 2.43 रुपये से बढ़कर 2712 रुपये पर आ गया है. 2 दशक में इस शेयर में करीब 1116 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Eicher Motors शेयर प्राइस हिस्ट्री
पिछले 6 महीनों में Eicher Motors का शेयर करीब 11 फीसदी की बढ़त के साथ 2447.25 रुपये से बढ़कर 2712 रुपये पर आ गया है. वहीं पिछले 1 साल में यह ऑटो स्टॉक करीब 24 फीसदी भागा है.
पिछले 1 साल में यह शेयर 2192.85 रुपये से बढ़कर 2712 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है. पिछले डेढ़ साल में इसने करीब 115 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अप्रैल 2020 से अब तक यह शेयर 1268 रुपये से बढ़कर 2712 रुपये पर आ गया है. पिछले 10 साल में यह स्टॉक 174 रुपये से बढ़कर 2712 रुपये पर आ गया है. इस अवधि में इसने 15.60 गुने का छलांग लगाया है.
10 हजार बन गए 1 करोड़
अब अगर इस स्टॉक में 6 महीने पहले 10,000 रुपये लगाए गए होते तो आज 11100 रुपये हो गए होते. वहीं अगर किसी ने इस स्टॉक में 1 साल पहले 10,000 रुपये लगाए होते तो आज यह 12,400 रुपये होते. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने अगर अप्रैल 2020 की शुरुआत में 10,000 रुपये लगाए होते तो ये 10,000 रुपये आज 21,500 रुपये हो गए होते.
इसी तरह अगर किसी ने आज से 10 साल पहले इस स्टॉक में 10,000 रुपये लगाए होते तो आज वो 10,000 रुपये 1.56 लाख रुपये हो गए थे. वहीं अगर किसी ने 20 साल पहले इस स्टॉक में 10,000 रुपये लगाए होते और वह अब तक इसमें टिका रहा होता तो यह 10,000 रुपये आज 1.116 करोड़ रुपये हो गए होते.