वायरल

VIDEO: व्यस्त सड़क में उतरा विमान…चलती कारों के बीच देख लोग हुए हैरान…पायलट ने दिखाया कमाल

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में एक विमान के व्यस्त सड़क पर ट्रैफिक के बीच उतरने की असाधारण घटना ने सबको हैरत में डाल दिया है। यह घटना 1 अगस्त की सुबह करीब 8 बजकर 15 मिनट की है जब सड़कों पर गाडिय़ों के चलने के साथ ही एक छोटा विमान भी सड़क पर उतर आया।

इतना ही नहीं विमान चौराहे पर लगी लाल बत्ती पर पहुंचने से पहले ही रुक भी गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग विमान के पायलट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।



इस घटना को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि एक सीट वाले केआर 2 विमान की ईंधन प्रणाली में खराबी आने के बाद पायलट ने साहस और समझदारी दिखाते हुए विमान को सड़क पर ही उतारने का फैसला लिया और पेसिफिक एवेन्यू साउथ पर आपातकालीन लैंडिंग कराई।


WP-GROUP

हालांकि इस हैरतअंगेज लैंडिंग के बाद भी इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। इस वीडियो को वॉशिंगटन के जॉन्ना बातिस्ते ने सबसे पहले शेयर किया था। विमान की तस्वीरें और लैंडिंग का यह वीडियो भी उन्होंने ही बनाया था। वीडियो में विमान चौराहा आने से पहले ही सड़क पर उतर आता है और रुक भी जाता है।

यह भी देखें : 

VIDEO: BSC निर्सिग में प्रवेश दिलाने वाले…पुलिस की हिरासत में…एडमिशन के नाम पर मांग रहे थे लाखों रूपए

Back to top button
close