छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: केंद्र सरकार के निर्णय पर…स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने कहा…बीजेपी ने किया संविधान को खंडित…छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों की अस्मिता खतरे में

रायपुर। जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय का विरोध करते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस.सिंहेदव ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की अस्मिता अब खतरे में है क्योंकि ऐसा करके भाजपा की सरकार ने संविधान को खंडित करने का प्रयास किया है, जो कि हमें कतई स्वीकार नहीं हैं।





WP-GROUP

इससे छत्तीसगढ़ जैसे देश के अन्य राज्यों पर भी खतरा मंडराने लगेगा।

यह भी देखें : 

VIDEO: मंत्री सिंहदेव पहुंचे खेतों तक…फसलों का किया अवलोकन…अधिकारियों की ली मैराथन बैठक…कहा…राजस्व व कृषि विभाग मिलकर करें गिरदावरी…

Back to top button
close