खेलकूद
भारत ने न्यूजीलैंड को आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट में हराया

तौरंगा। मजबूत डिफेंस और धारदार आक्रमण के दम पर भारत ने चार देशों के आमंत्रण हाकी टूर्नामेंट के आखिरी राउंड राबिन मैच में न्यूजीलैंड ने 3-1 से हराया। भारत को आखिरी मैच कल बेल्जियम से खेलना है जिसने जापान को 4-1 से मात दी। भारत के लिये युवा ब्रिगेड हरमनप्रीत सिंह (दूसरा मिनट), दिलप्रीत सिंह (12वां) और मनदीप सिंह (47वां ) ने गोल दागे। पिछले मैच में भारत को बेल्जियम ने 2-0 से हराया था। भारत ने आज अपनी गलतियों से सबक लेकर आक्रामक खेल दिखाया। इसका फायदा दूसरे ही मिनट में महला जब मनदीप ने टीम को पेनल्टी कार्नर दिलाया । इसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला।