ट्रेंडिंगवायरल

बेटे-बहू के व्यवहार से परेशान इस पत्रकार ने उठाया ये कदम…और कह दी ऐसी बातें…

ओडिशा जाजपुर के दशरथपुर प्रखंड के मुरारीपुर गांव के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग खेत्रमोहन अपने बेटे-बहू के व्यवहार से काफी दुखी हैं। इससे तंग पत्रकार रहे इस बुजुर्ग ने अपनी सारी संपत्ति सरकार के हवाले कर दी। और अपनी इच्छा जताई कि उनकी जमीन पर एक वृद्धाश्रम बनाया जाए, जहां बुजुर्ग अपने जीवन के आखिरी पल सुकून के साथ जी सकें।




मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, इस बुजुर्ग का कहना है कि उनके बेटे और बहू का व्यवहार उनके प्रति ठीक नहीं रहता है। इसलिए उन्होंने अपना सबकुछ (सारी संपत्ति) सरकार के नाम लिख डाला। वह अपनी बाकी की जिंदगी वृद्धाश्रम में बिताना चाहते हैं।
WP-GROUP

इस संबंध में जाजपुर के जिलाधिकारी (कलेक्टर) रंजन के दास ने कहा कि प्रशासन ने बुजुर्ग के रहने की व्यवस्था चंडीखोले के पास के एक वृद्धाश्रम में की जा रही है। उन्होंने हमसे निवेदन किया है कि उनके मरने के बाद उनकी अस्थियों पर भी उनके बेटे-बहू को अधिकार न दिया जाए।

यह भी देखें : 

VIDEO: बरकरार है क्रिस गेल का जलवा… इस पाकिस्तानी बॉलर के छुड़ा दिए छक्के…एक ओवर में ठोंक डाले 32 रन…

Back to top button
close