छत्तीसगढ़स्लाइडर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने मुख्यमंत्री बघेल को लिखा पत्र… प्रदेश में आयुष्मान और स्मार्ट कार्ड योजना शुरू करने की मांग की…

रायपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कर राज्य में केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना और पूर्व राज्य सरकार की स्मार्ट कार्ड योजना को शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ये दोनों योजनाएं शुरू करने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री श्री बघेल से कहा है कि आपके शासनकाल में केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ की डा. रमन सिंह की पूर्ववर्ती राज्य सरकार की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं पर रोक लगा दी गयी है, जो इस कोरोना संकट में जनता को बड़ी राहत दे सकती है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं प्रदेश की पूर्ववर्ती डॉ. रमन सिंह सरकार द्वारा जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ ‘आयुष्मान भारत योजना’ और ‘स्मार्ट कार्ड योजना’ शुरू की गई थी। लेकिन छत्तीसगढ़ में जनता के स्वास्थ्य से जुड़ी इन योजनाओं से जनता को वंचित कर दिया है। उन्हें नि:शुल्क इलाज नही मिल पा रहा।

श्री साय ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट से हम सभी जूझ रहे हैं। प्रदेश की जनता आज भयभीत ही नहीं अपितु स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता व इलाज के खर्चे को लेकर भी चिंतित है। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह के शासनकाल में प्रदेश का प्रत्येक नागरिक छत्तीसगढ़ में मुफ्त इलाज का पात्र रहा है। छत्तीसगढ़ में किसी को भी अपने इलाज की चिंता नहीं करनी पड़ती थी। इस कोरोना काल में यदि आपने डॉ. रमन सिंह की स्मार्ट कार्ड योजना को प्रारंभ रखा होता तो निश्चित ही आज वह प्रदेश के लिए संजीवनी साबित होती। इसके अलावा बाल हृदत योजना, संजीवनी समेत केंद्र सरकार की भी स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में कांग्रेस सरकार की असंवेदनशीलता का बड़ा खामियाजा आज प्रदेश की जनता भुगत रही हैं।

श्री साय ने कहा कि राज्य शासन ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए दर का निर्धारित और सुविधाओं के आधार पर श्रेणी का निर्धारण किया है और कहा है कि निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज में होने वाला व्यय मरीज को स्वयं वहन करना होगा। यदि आपकी सरकार ने भाजपा की नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने वाली जनहित की योजनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं किया होता तो आज कोरोना संकट में प्रदेश के किसी भी संक्रमित नागरिक से आपको नहीं कहना पड़ता कि इलाज का खर्च स्वयं वहन करना होगा।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए तय किये गए दर को भी अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि तय दर के हिसाब से हर एक संक्रमित मरीज से लाखों रुपये वसूला जाएगा जो इस संकट की घड़ी में अमानवीय हैं।
श्री साय ने भाजपा पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री से राज्य में तत्काल स्मार्ट कार्ड और आयुष्मान भारत योजना को शुरू करने की मांग की है।

Back to top button
close