क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

रिश्ते तार-तार: कलियुगी बेटों ने पिता की गोली मारकर कर फि हत्या… ये थी वजह…

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दो सगे बेटों ने अपने ही बुजुर्ग पिता को मौत के घाट उतार दिया। दोनों बेटों ने जमीनी विवाद के चलते अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर 70 साल के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मामला भिंड जिले के गोविंद नगर का है। यहां रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग अतिबल यादव की हत्या उनके ही दो बेटों ने शनिवार की सुबह गोली मारकर कर दी। बताया गया है कि वारदात के वक्त दोनों बेटों संजय और धर्मवीर के साथ उनके दो साथी भी मौजूद थे जिन्होंने सुबह इस वारदात को अंजाम दिया।

वहीं आरोपी वारदात के बाद फरार हो गये हैं। हत्या की वजह के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मामले में सामने आया है कि दस वर्ष पहले दोनों भाइयों ने अपने एक भाई को जहर देकर मार दिया था जिससे बुजुर्ग पिता अपने बेटों पर नाराज रहते थे। वहीं कल अतिबल सिंह जमीन जोतने गांव गए थे, तभी दोनों बेटों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाशी कर रही है।

Back to top button
close