ट्रेंडिंगवायरल

न सिम मिल रहा है, न लोन…इस राहुल गांधी की दिक्कत कोई नहीं समझता!…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है इस देश में एक और राहुल गांधी हैं जो कारोबार करने के लिए लोन चाहते हैं और उसके लिए कई बैंकों का चक्कर तक लगा चुके हैं लेकिन उन्हें सिर्फ निराशा ही मिलती है। इतना ही नहीं कोई टेलिकॉम कंपनी इस राहुल गांधी को सिम तक नहीं देती है।

हम बात कर रहे हैं इंदौर के अखंडनगर में रहने वाले एक युवक राहुल गांधी की जिन्हें गांधी सरनेम होने की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्हें मोबाइल समेत किसी भी खरीददारी पर कोई भी विक्रेता राहुल गांधी नाम होने की वजह से बिल तक नहीं देता है। यहां तक कि उन्हें इस नाम पर टेलिकॉम कंपनी सिम तक देने से इनकार कर चुकी है जिसके बाद उन्हें अपने भाई के नाम पर सिम लेना पड़ा।



राहुल गांधी नाम होने की वजह से कई बार लोग इस युवक का मजाक भी उड़ाते हैं और उसकी तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करते हुए पूछते हैं कि कहीं फर्जी आईडी तो नहीं बनाई है।

न सिम मिल रहा है, न लोन...इस राहुल गांधी की दिक्कत कोई नहीं समझता!

राहुल ने जब एक बार लोन के लिए बैंक में फोन किया और अपना पूरा नाम राहुल गांधी बताया तो कर्मचारी ने मजाक में उनसे पूछ लिया कि राहुल गांधी दिल्ली छोड़कर इंदौर कब शिफ्ट हो गए और फोन काट दिया।
WP-GROUP

इन दिक्कतों से तंग आकर अब राहुल ने अपने नाम के आगे गांधी की जगह मालवीय लगाना शुरू कर दिया है ताकि लोग उसका मजाक न उड़ा पाएं और उसे जरूरी दस्तावेज बनाने में कोई दिक्कत न हो।

न सिम मिल रहा है, न लोन...इस राहुल गांधी की दिक्कत कोई नहीं समझता!

राहुल जिस जाति से आते है उसमें ज्यादातर लोग अपने नाम के आगे मालवीय सरनेम भी लगाते हैं। राहुल ने बताया कि अब वो अपने सभी दस्तावेज से गांधी सरनेम हटवा रहे हैं ताकि उन्हें आगे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में कोई दिक्कत न हो।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : पैरामेडिकल छात्रा ने टेक्नीशियन पर लगाया छेडख़ानी का आरोप… कहा- फ्रीजर रूम मे बार-बार करता था प्रपोज…एक दिन दरवाजा बंद कर करने लगा ऐसी हरकत…

Back to top button