क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : पैरामेडिकल छात्रा ने टेक्नीशियन पर लगाया छेडख़ानी का आरोप… कहा- फ्रीजर रूम मे बार-बार करता था प्रपोज…एक दिन दरवाजा बंद कर करने लगा ऐसी हरकत…

जगदलपुर। महारानी अस्पताल में डयूटी करने आने वाली पैरामेडिकल छात्रा ने ब्लड बैंक के सीनियर टेक्नीशियन पर उससे छेडख़ानी करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है।

पीडि़ता ने अपनी तहरीर में कहा है कि वह शहर के एक कॉलेज में पैरामेडिकल की छात्रा है। बीते 16 जुलाई से उसकी ड्यूटी महारानी अस्पताल ब्लड बैंक में लगाई गई थी। इस दौरान सीनियर लैब टेक्नीशियन ने रजिस्टर में उसका मोबाइल नम्बर नोट कर लिया।



इसके बाद वह लगातार उसे मैसेज कर प्रणय निवेदन करता रहा। प्रार्थिया ने लोक-लाज के चलते मैसेज डिलीट कर दिया और इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। इस प्रकार उसका हौसला बढता गया। आरोपित ब्लड बैंक कक्ष के भीतर फ्रीजर रूम में उसे बार-बार प्रपोज करता रहा।

जब वह ड्यूटी में गई थी तो टेक्निशियन ने दरवाजा बंद कर लिया और उससे छेडख़ानी शुरू कर दी। वह रोते हुए बाहर निकली और घटना की जानकारी हास्पिटल प्रबंधन को दी। इसके बाद से भयवश युवती ने हास्पिटल आना बंद कर दिया। युवती साथियों के साथ सिटी कोतवाली पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज करवाई। 
WP-GROUP

आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है। टीआई कोतवाली धनंजय सिन्हा ने बताया कि श्किायत पर आरोपी के विरूद्ध छेडख़ानी का मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। इधर अस्पताल के सिविल सर्जन ने घटना की विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।

यह भी देखें : 

जेल में कैदियों के बीच हिंसक झड़प…57 की मौत… 16 का सिर धड़ से अलग

Back to top button
close