वायरल

VIDEO: कार के अंदर हुई पति-पत्नी में लड़ाई…गुस्साई पत्नी चढ़ गई कार के ऊपर और जमकर मचाया उत्पात…

आपने अभी तक कई कपल्स की लड़ाइयां देखी होंगी, कभी पार्क में, कभी घर में या फिर कभी रोड पर. लेकिन क्या आपने कभी बीच सडक़ पर दौड़ती गाडिय़ों के बीच कपल्स की लड़ाई देखी है? जी हां, बीच सडक़ पर लड़ाई, जहां दोनों तरफ गाडिय़ां सफ्तार से दौड़ रही हों.




मामला चीन का है, जहां बीच सडक़ गाड़ी में पति और पत्नी की लड़ाई होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइविंग के दौरान ही पत्नी पति के बीच बहस हो जाती है. पति पत्नी को इग्नोर करता है, लेकिन पत्नी इतनी भडक़ जाती है कि वो गुस्से में कार की छत पर चढ़ जाकी है. ग्रीन लाइट होने तक पत्नी यूं ही कार के ऊपर चढ़ी रहती है। 
WP-GROUP

कुछ ही देर में इस तमाशे को लोकल पुलिस देख लेती है और कार दोनों को पुलिस स्टेशन बुलाती है। थाने में पता चलता है कि पति बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहा होता है, जिस वजह से उसे फाइन चुकाना पड़ता है। वहीं, पत्नी को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : सोने में जबरदस्त उछाल… 36,000 के करीब… और बढ़ सकती हैं कीमतें…

Back to top button
close