वायरल

आम जनता का काम निपटाना छोड़ ‘अश्लील साइट्स’ देखने में बिजी रहते थे कलेक्टर ऑफिस के कर्मचारी… हुआ खुलासा तो सामने आए चौंकाने वाले सबूत…

वैसे तो सरकारी कर्मचारी दफ्तर इसलिए जाते हैं कि वे आम जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही कर सके। लेकिन ग्वालियर के कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा लोगों का काम निपटाने की जगह अश्लील साइट्स देखे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

वैसे इस मामले का खुलासा पिछले हफ्ते ही हुआ, जब सभागार में विभागीय बैठक के दौरान बीच में ही लोकसेवा प्रबंधक, एनआईसी प्रभारी और कार्यालय अधीक्षक को विभागों के कंप्यूटरों की जांच करने के लिए भेजा गया।




मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, कलेक्टर ऑफिस में कर्मचारियों और अधिकारियों के इस तरह पोर्न देखने के कई सबूत भी मिले हैं जिसके बाद अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है।
WP-GROUP

जांच टीम के सदस्यों ने जब अलग-अलग विभागों के कंप्यूटर के आईपी एड्रेस को चेक किया तो उसमें पोर्न साइट्स, यूट्यूब, और हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखे जाने के सबूत मिले।

इतना ही नहीं कई विभागों के कंप्यूटरों की जांच की गई तो इन पर पोर्न मूवीज की साइट्स खुली मिलीं। कलेक्टर ग्वालियर अनुराग चौधरी ने पोर्न देखने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

यह भी देखें : 

विधानसभा मानसून सत्र का समापन…नये विधायकों ने दिखाई संसदीय कार्यों में गहरी रुचि…महंत ने कहा…जनसेवा के प्रति ललक सदस्यों को एक अच्छा जनप्रतिनिधि बनाएगी…CM ने कहा…मंत्रियों ने अच्छी तैयारी कर सभी को संतुष्ट करने का किया प्रयास…

Back to top button
close