Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
विधानसभा: शराब बंदी को लेकर सवाल से घिरी सरकार…इंदू बंजारे ने पूछा…कब तक होगी बंद…मंत्री ने दिय ये जवाब…

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र में आज शराब बंदी के सवाल पर बसपा विधायक इंदू बंजारे ने सरकार को घेरने की कोशिश की। विधायक ने सरकार से पूछा कि प्रदेश में शराब बंदी कब तक होगी।
इस पर जवाब देते हुए मंत्री मो.अकबर ने कहा कि इसके लिए सरकार ने समिति गठित कर दी है। गठित समिति और अध्ययन दल के रिपोर्ट के बाद शराबबंदी लागू की जाएगी। इसके बाद विपक्ष ने जनघोषणा का हवाला देकर हंगामा किया।
मंत्री ने कहा कि सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की समिति का गठन किया गया है। बसपा और कांग्रेस ने समिति के लिए विधायकों के नाम दिए हैं। समिति के लिए जनता कांग्रेस और बीजेपी ने विधायकों के नाम नहीं दिए हैं।
यह भी देखें :