ट्रेंडिंगवायरल

शुरू होने से पहले ही विवादों में आया ‘Big Boss’… महिला पत्रकार ने लगाया ‘सेक्सुअल’ फेवर का आरोप….

बिग बॉस 3 तेलुगू के प्रसारण से पहले ही यह शो कानूनी विवाद में फंस गया है। शो का प्रसारण जल्द ही शुरू होने वाला है. लेकिन शो के शुरू होने से पहले ही हैदराबाद की रहने वाली एक महिला पत्रकार ने शो से जुड़े चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पत्रकार ने उन पर देह व्यापार कराने का भी आरोप लगाया है।




डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार ने शिकायत की है कि शो के ऑर्गेनाइजर्स ने फाइनल राउंड में एंट्री लेने के लिए उनसे सेक्सुअल फेवर की डिमांड की थी। इस मामले में धारा 354 के तहत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
WP-GROUP

खबर के अनुसार इस मामले की पुष्टि करते हुए एसीपी के श्रीनिवास राव ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि उन्हें 13 जुलाई को फोन पर एक सीनियर जर्नलिस्ट और एंकर की कॉल आई थी.

पत्रकार ने बताया कि उन्हें मार्च में शो की तरफ से कॉल आई थी कि उनका बिग बॉस सीजन 3 के लिए सेलेक्शन हुआ है। जैसा कि पत्रकार ने बताया कि मीटिंग के दौरान चारों ने उनसे कहा कि वह फाइनल सेलेक्शन के लिए उनके बॉस को खुश करें।

यह भी देखें : 

सेमीफाइनल में भारत की हार का ठीकरा फिर फूट रहा ‘अनुष्का शर्मा’ पर… इंग्लैंड में विराट के साथ ‘एन्जॉय’ पर फूटा लोगों का गुस्सा…कहा- जब मैच हो तो ‘इसको’ लेकर मत जाया करो…

Back to top button
close