ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

सेमीफाइनल में भारत की हार का ठीकरा फिर फूट रहा ‘अनुष्का शर्मा’ पर… इंग्लैंड में विराट के साथ ‘एन्जॉय’ पर फूटा लोगों का गुस्सा…कहा- जब मैच हो तो ‘इसको’ लेकर मत जाया करो…

वर्ल्ड कप 2019 में आज फाइनल मैच खेला जा रहा है। फाइनल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हो रहा है। फाइनल देख रहे दर्शक अब तक भारत के सेमीफाइनल में मिली हार का दर्द नहीं भुला पाए हैं।

इसी बीच लंदन में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के डे आउट एन्जॉय की कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद तो जैसे लोगों का गुस्सा ही फूट पड़ा।



और सारा का सारा ठीकरा सिर्फ अनुष्का शर्मा पर फोड़ा जा रहा है। लोगों का तो यहां तक कहना है कि जब मैच हो तो अनुष्का शर्मा को दूर ही रखो।

लंदन से विराट और अनुष्का के डे आउट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कई सोशल मीडिया यूजर अनुष्का को वल्र्ड कप में हार का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, तो कई यूजर विराट कोहली की कैप्टेंसी से पर सवाल उठा रहे हैं।


WP-GROUP

देखें लोगों ने और क्या-क्या और कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएं दी हैं-
एक यूजर ने लिखा, वहां वो बर्गर, पिज्जा खा रहे हैं और हम यहां गम मना रहे हैं।
एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, अच्छा टाइम स्पेंड करने के चक्कर में विराट सेमीफाइनल में खेल नहीं सके।
एक यूजर ने लिखा, हमें यहां अभी तक दिल के दौरे आ रहे हैं और यह घूम रहे हैं।
एक यूजर ने विराट पर तंज कसते हुए लिखा, हम टाइम स्पेंड करने तो गए, खेल में तो ध्यान लगा नहीं।
एक यूजर ने विराट और अनुष्का को ट्रोल करते हुए लिखा, अभी भी कुछ प्लेयर और इंडियन्स हार के बाद अपनी नॉर्मल लाइफ में लौट नहीं पा रहे हैं, लेकिन यहां साहब की तो अलग ही दुनिया है।
एक यूजर ने तो विराट से गुजारिश करते हुए अनुष्का शर्मा को मैच से दूर रखने की बात कह दी. यूजर ने लिखा, जब मैच हो तो इसको लेकर मत जाया करो।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्री पद से इस्तीफा…राहुल गांधी को भेजा पत्र…

 

Back to top button
close