वायरल

‘बॉक्सर’ को छेडऩा भारी पड़ा मनचले को…पीटते-पीटते ले आई अस्पताल…वीडियो वायरल….

यूपी के मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय में गुरुवार को उस समय हडक़ंप मच गया जब स्पोर्ट्स ड्रेस पहने एक युवती एक युवक को सरेराह पीटते-पीटते अस्पताल के अंदर लेकर पहुंच गई।



दरअसल, आरोप है कि युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. इसके बाद उस युवती ने युवक को जमकर पीटा. युवती मुजफ़्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर की है. वह बॉक्सिंग खिलाड़ी है और रुडक़ी में बॉक्सिंग सीख रही है।


WP-GROUP

यह घटना तब हुई जब वह अपने घर आई थी और अपनी मां को साथ लेकर उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल गई हुई थी. जिस समय वह बाहर ओपीडी की लाइन में लगी थी उसी दौरान एक युवक से उसकी कहासुनी हो गई।

आरोप है कि युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद युवती ने युवक को पकडक़र जमकर पिटाई की और पीटते हुए अस्पताल के अंदर तक ले गई. वहां उसने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल…49 आरक्षकों के साथ 3 ASI का हुआ ट्रांसफर…देखें पूरी सूची…

 

Back to top button
close