छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : ड्राइविंग लायसेंस बनवाने अब नहीं करनी होगी मशक्कत…मार्कशीट नहीं सिर्फ इस एक कार्ड से बनेगा…

जगदलपुर। ड्राइविंग लायसेंस बनवाने के लिए अब दसवीं की मार्क सीट की आवश्यकता नहीं होगी। ड्राइविंग लायसेंस बनवाने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने नियमों में परिवर्तन करते हुए निर्देश दिया है कि अब मार्कसीट के या अंकसूची के स्थान पर आधार कार्ड दिखाकर तथा यातायात नियमों से संबंधित टेस्ट में उत्तीर्ण होकर ड्राइविंग लायसेंस प्राप्त कर सकता है।



उल्लेेखनीय है कि केंद्र शासन के इस नियम परिवर्तन से ड्राइविंग लायसेंस बनवाना उन लोगों के लिए भी सरल होगा जो पढऩा नहीं जानते हैं। इस संबंध में यातायात विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी इस संबंध में केंद्र के परिवहन मंत्रालय का कोई निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है।

इसलिए आधार कार्ड देकर भी जो ड्राइविंग लायसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका आवेदन जमा किया जा रहा है। इस संबंध में यह विशेष तथ्य है कि आज भी दर्जनों ऐसे लोग हैं जिन्हें पढऩा नहीं आता है, लेकिन पूर्व में उन्होंने चालक लायसेंस प्राप्त कर आज भी वाहनों पर ड्राइविंग कर रहे हैं। 
WP-GROUP

अब इस व्यवस्था से अनेकों बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलने की संभावना भी तेज हो गई है। इस संबंध में अगस्टीन टोपो आरटीओ ने बताया कि अभी निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन जैसे ही निर्देश प्राप्त होंगे लायसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

बड़ी खबर: रायपुर आकाशवाणी में लगा पाकिस्तानी गायकों पर अघोषित प्रतिबंध…नहीं बजाए जा रहे गाने…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471